उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के1,111 गांव बाढ़ से डूबे 2,45,585 लोग प्रभावित - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 31 अगस्त 2022

उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के1,111 गांव बाढ़ से डूबे 2,45,585 लोग प्रभावित

लखनऊ : भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. केरल के कोट्टायम में लगातार बारिश के चलते घरों और रास्तों में जलभराव हो गया है. स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश आफत बनी हुई है. भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 1,111 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है.

वाराणसी में हालत बदतर हैं, जहां घाटों के पानी में डूब जाने के कारण शवदाह में काफी मुश्किलें आ रही हैं. बलिया में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में इस वक्त 18 जिलों के 1,111 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और उनमें से 116 का संपर्क बाकी क्षेत्रों से पूरी तरह टूट गया है. बाढ़ से कुल 2,45,585 लोग प्रभावित हुए हैं.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages