सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ में विरोध प्रदर्शन किया । जिलाध्यक्ष डॉ अजय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी संविदा कर्मियों का मानदेय नही मिल पाया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है । उन्होंने कहा कि सबको अपना जीवन चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता है लेकिन यहां काम के बाद वेतन मिल पाना मुश्किल हो गया है । उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त संविदा कर्मचारियों के आग्रह पर सभी कर्मी 16 अगस्त से 21 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध करते हुए अपना कार्य करेंगे यदि फिर भी मानदेय भुगतान नहीं होता है तो सभी कर्मी 22 अगस्त से मानदेय मिलने तक कार्य बहिष्कार कर देंगे ।
आज दूसरे दिन डॉo अजय की अगुवाई में अधीक्षक डॉ आनंद मिश्रा को प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने का पत्र सौंपा गया। इस मौके पर डॉ विकास गोंड, डॉ प्रदीप शुक्ल, डॉ पूनम दूबे, अरुन वर्मा, सर्वजीत चौरसिया, मनोज चौधरी, जसवंत सिंह, आशीष पांडेय, सरोज एस लाल, विजय चौधरी, रितु चौधरी, नरेंद्र, योगेंद्रनाथ श्रीवास्तव आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।