मौसम विभाग ने राज्य के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, कासगंज, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मौनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, रामपुर, बरेली, संभल, बदायुं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है. इन जिलों में से आगरा और फतेहपुर के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को छोड़कर पूरे राज्य में अब तक करीब औसतन बारिश हुई है. हालांकि पूर्वांचल (Purvanchal) में बारिश कम होने के कारण सूखे के हालात बन गए हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 43 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. वहीं दो जिलों आगरा (Agra) और फिरोजाबाद (Firozabad) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.