इस क्रम में आज सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया जहां पर ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत अधिकारी समेत ब्लॉक से जुड़ी सभी विभागों के लोग मौजूद थे लेकिन यहां पर फरियादियों की संख्या नगण्य रहा ।
बस्ती- संपूर्ण समाधान तहसील दिवस और थाना दिवस के बाद अब ब्लाक दिवस भी मनाया जाएगा। इसका आयोजन माह के पहले और तीसरे बुधवार को किया जाएगा। ब्लाक स्तरीय सभी अफसर मौजूद रहकर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। दरअसल, शासन के निर्देश पर माह के पहले और तीसरे शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी विभागों के अफसर मौजूद रहते हैं। जनता की शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण कराया जाता है। अब इसी तरह ब्लाक स्तर पर ब्लाक दिवस मनाया जाएगा, जिसका आयोजन माह के पहले और तीसरे बुधवार को किया जाएगा। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक यह दिवस आयोजित होगा। इस दौरान ब्लाक स्तरीय शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।