पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने बताया जैसे ही वह मोहल्ले में पहुंचे उसी समय दो लड़के एक मोटरसाइकिल पर आये और मेरे ऊपर उन्होंने असलहे से फायर कर दिया और फिर वह उसी रास्ते से निकल के नेशनल हाईवे की तरफ भाग गए । उन्होंने बताया कि हम बदमाशों की फायरिंग से बच गए लेकिन इस तरह का हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी जरूरी है ताकि यह साफ हो सके कि आखिर हमले के पीछे किसका हाथ है।
बस्ती- राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल के ऊपर 17 अगस्त की रात में लगभग 10:00 बजे उस समय मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कट्टा लहराते हुए हमला कर दिए जब वह कटरा स्थिति अपने आवास पर लौट रहे थे।