बस्ती -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान न होने से नाराज होकर आज से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है । जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि जनपद भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात संविदा कर्मचारियों को कई महीने से मानदेय नही मिला है जिससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है । उन्होंने बताया कि पिछले एक हप्ते तक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए काम करते रहे लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है इस लिए आज से मानदेय न मिलने तक की तरीख तक कार्य का बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।
मंडल अध्यक्ष डाo नीरज त्रिपाठी ने कहा कि संविदा कर्मचारियों द्वारा मेहनत से स्वास्थ्य सेवाओं का काम किया जा रहा है लेकिन विभागीय निरंकुशता की वजह से कई महीनों से मानदेय नही मिल पाया जिसकी वजह से कार्य बहिष्कार का ऐलान करना पड़ा । महामंत्री आनंद गौरव शुक्ला ने बताया कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक सभी कर्मी कार्य का कार्यबहिष्कार जारी रखेंगे