महादेवा घाट पुल से थोड़ी ही दूर पर सड़क पर दोनों तरफ बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे दुर्घटना की बड़ी आशंका बनी हुई है । जिम्मेदार जनों की उदासीनता यह है कि न तो सड़क के गड्ढे को भरा गया और न ही किसी प्रकार का कोई संकेत लगाया गया है । भासपा नेता प्रमोद चौधरी ने कहा कि इस सड़क पर सैकड़ो छोटी बडी गाड़ियों के साथ हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं इस लिए सड़क के गड्ढे को अतिशीघ्र पाटने की जरूरत है नही तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।
बस्ती- सल्टौआ ,जिनवा , झलहनिया ,मझौआ होते हुए महादेवा घाट होकर अजगैवा जंगल , टिनिच तक की यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी सावधानी से यात्रा करने की जरूरत है नही तो जिम्मेदारजनों की लापरवाही की वजह से यात्री कभी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं ।