बस्ती -संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्षाबंधन के पूर्व वेतन भुगतान की किया मांग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 6 अगस्त 2022

बस्ती -संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्षाबंधन के पूर्व वेतन भुगतान की किया मांग

बस्ती जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों   कई महीनो का मानदेय का भुगतान अब तक लम्बित है जिसके भुगतान हेतु अभी कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया था जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लेते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिनांक 14 अगस्त-2022 तक सभी का भुगतान किये जाने का निर्देश दिया |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी आनन्द गौरव ने बताया संविदा कर्मियों द्वारा अवगत हुआ कि निर्देश के उपरांत भी अभी  तक किसी प्रोग्राम के  कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया  है जबकि आगामी रक्षा बन्धन त्यौहार भी आने वाला है परन्तु यहाँ तो परिवार के भरण-पोषण का संकट है रक्षा बन्धन पर्व कैसे मनाएँगे !

इस विषय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बस्ती के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार  एवं संगठन मंत्री डॉ. राकेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख अनुरोध किया कि रक्षा बन्धन पर्व से पूर्व समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का  भुगतान करने का कष्ट करें, पत्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज प्राप्त करा दिया है और सम्भवता कल संघ के द्वारा मुख्य चिकित्स अधिकारी से मुलाकात कर समस्याओं से  अवगत कराया जायेगा |

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष डॉ नीरज, दुर्गेश मल्ल, रोहन धवन एवं विवेक यादव अदि उपस्तिथि रहे !

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages