बस्ती: आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। आज जनपद के सल्टौआ विकास खंड के गोरखर ग्राम पंचायत में प्रधान पप्पू सिंह के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’अभियान का प्रचार-प्रसार रैली निकालकर किया ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में आम नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में चल रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान पप्पू सिंह के साथ ,ग्राम सचिव अरविंद कुमार चौधरी ,कोटेदार रोहित कुमार ,रामतौल मौर्या ,किंकर सिंह ,अनिल चौधरी ,पप्पू मौर्य ,रामकुमार ,त्रिभवन ,सूरज कुमार ,फूलचंद ,रामललित समेत स्कूल के शिक्षक ,सफाई कर्मचारी आदि लोग शामिल रहे ।