UP Weather Updates:16th Sep 2022: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में पूरब से पश्चिम तक तेज बारिश की संभावना है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी है. बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है. इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अगले तीन दिनों तक भारी बरिश के आसार होने के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का एलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी,औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर में तेज बारिश के आसार हैं.