ग्राम पंचायत परसोहिया में नमिता शरण ने वृक्षारोपण भी किया । इस मौके पर सचिव अनिल कुमार ,तीर्थ प्रसाद ,श्री प्रकाश वर्मा ,प्रमोद कुमार ,प्रधान जुलेखा ,श्याम बिहारी चौधरी , अवधकिशोर यादव , प्रतिमा चौधरी , एडीओ पंचायत अर्जुन वरुण , विजय चौधरी मौजूद रहे।
बस्ती; जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बुधवार को रामनगर विकासखंड के 4 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की प्रगति का जायजा लिया इस दौरान असुरैना ,जमोहना ,तुषायल एवं परसोहिया गांव में बने पंचायत भवन की स्थिति का जायजा लिया । ग्राम पंचायत जमोहना में सामुदायिक शौचालय अधूरा मिलने पर सचिव तीर्थप्रसाद एवं प्रधान महाबीर पाण्डेय से कारण बताओ नोटिस जारी किया। परसोहिया में अधूरे पंचायत भवन को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया । ग्राम पंचायत तुषायल में सफाईकर्मी का 6 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। असुरैना और तुषायल में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय पूर्ण मिला ।