डीपीआरओ ने 4 गांव का किया निरीक्षण ,अधूरे कार्यों को को पूरा करने का दिया निर्देश - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

डीपीआरओ ने 4 गांव का किया निरीक्षण ,अधूरे कार्यों को को पूरा करने का दिया निर्देश

बस्ती; जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बुधवार को रामनगर विकासखंड के 4 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की प्रगति का जायजा लिया इस दौरान असुरैना ,जमोहना ,तुषायल एवं परसोहिया गांव में बने पंचायत भवन की स्थिति का जायजा लिया । ग्राम पंचायत जमोहना में सामुदायिक शौचालय अधूरा मिलने पर सचिव तीर्थप्रसाद एवं प्रधान महाबीर पाण्डेय से कारण बताओ नोटिस जारी किया। परसोहिया में अधूरे पंचायत भवन को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया । ग्राम पंचायत तुषायल में सफाईकर्मी का 6 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। असुरैना और तुषायल में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय पूर्ण मिला ।
ग्राम पंचायत परसोहिया में नमिता शरण ने वृक्षारोपण भी किया । इस मौके पर सचिव अनिल कुमार ,तीर्थ प्रसाद ,श्री प्रकाश वर्मा ,प्रमोद कुमार ,प्रधान जुलेखा ,श्याम बिहारी चौधरी , अवधकिशोर यादव , प्रतिमा चौधरी , एडीओ पंचायत अर्जुन वरुण , विजय चौधरी मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages