बस्ती- अपना दल एस ने शनिवार को बभनान स्थित पार्टी कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में बैठक कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने बताया कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में विगत 2 सितंबर को प्रतापगढ़ जनपद से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा, सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडलवार सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, इसी क्रम में बस्ती मंडल की सदस्यता प्रभारी गिरजेश पटेल कल रविवार को बस्ती सर्किट हाउस में बस्ती मंडल के जिलाध्यक्षों, विधानसभाध्यक्षों, जोन प्रभारियों,जोन अध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए मंडल में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
बैठक का संचालन अनिल सिंह ने किया। इस पर हितकारी सिंह, राम कुमार पटेल,राम बहाल चौधरी, राम प्रताप वर्मा, संतराम पटेल,सद्दाम हुसैन,श्याम लाल सोनकर,किशन कन्हैया कमलापुरी, अरविंद चौधरी,प्रमोद पाल, राम जीत पटेल, देव चौधरी,पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।