समाजवादी नेता ,पूर्व मंत्री कमाल युसुफ मलिक का निधन ,शिवपाल यादव ने जताया दुख - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 5 सितंबर 2022

समाजवादी नेता ,पूर्व मंत्री कमाल युसुफ मलिक का निधन ,शिवपाल यादव ने जताया दुख

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रहे कमाल यूसुफ मलिक (Yusuf Malik) का निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शोक व्यक्त किया है. 

कमाल यूसुफ मलिक के निधन पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, "वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.  ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दरअसल, पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ लंबे वक्त से बीमार थे. वे सिद्धार्थनगर नगर की डुमरियागंज सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा यूसुफ सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीमारी के कारण पूर्व विधायक का इलाज बीते कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हो रहा था. उनका निधन रविवार देर रात हुआ. जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा दी गई. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages