बस्ती- जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सरदार पटेल एजुकेशनल एकेडमी के नए भवन का उद्घाटन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

बस्ती- जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सरदार पटेल एजुकेशनल एकेडमी के नए भवन का उद्घाटन

बस्ती- नारायणपुर में स्थित सरदार पटेल एजुकेशनल एकेडमी के नए भवन का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा किया गया । उद्घाटन समारोह में समल्लित होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काट कर नए भवन को शैक्षणिक सेवा के लिए समर्पित किया । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य के जीवन को बेहतर बना सकती है इस लिए सभी लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रजनीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे बच्चों के ऊपर बेवजह मानसिक दबाव बनता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विद्यालय होने से जहां बच्चों को ज्यादा दूरी की यात्रा नही करना पड़ेगा वहीं अभिभावकों का बस आदि के खर्चे से भी राहत मिलेगा उन्होंने कहा कि योग्य अध्यापकों के जरिए स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल दिया जाएगा ।
इस मौके पर पवन चौधरी, रोली सिंह, राज सिंह, अजय पाण्डेय, अरुण कुमार मिश्र, अरुण शुक्ल, कौशल चौधरी, सुनील चौधरी, रिंकू तिवारी, सोनू उपाध्याय एवं शिक्षकगण और अभिभावक मौजूद रहे  

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages