बस्ती। प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के नायक रहे शहीद बहादुर शाह जफर के 160 वी पुण्यतिथि पर लखनऊ में सम्पन्न हुई गोष्ठी व अपने -अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 20 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। बस्ती से बाम जनवादी आंदोलन में सक्रिय कामरेड के के त्रिपाठी व पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत सौरभ वर्मा को बहादुर शाह जफर सम्मान से नवाजा गया।
केके त्रिपाठी सम्मान लेते हुए
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड के के त्रिपाठी ने सम्मान को बस्ती वासियो के आपसी एकता व भाईचारा को मिला सम्मान बताया वही पत्रकार सौरभ वर्मा ने सम्मान को संविधान व लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने का संकल्प करार दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहादुर शाह जफर की प्रपौत्र की बहू समीना बेगम एवं मुख्य वक्ता प्रख्यात इतिहास कार डॉ राम पुनियानी रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इतिहासकार डॉ राम पुनियानी ने आज़ादी के पहले संग्राम के सेनानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बहादुर शाह जफर के योगदान और नेतृत्व को विस्तार से रखा। गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रमोद पाहवा ,शीतल पी सिंह, सिद्दार्थ कलहंस ,मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त संदीप पाण्डेय ,प्रो. रविकांत, प्रदीप कपूर ने अपने विचारों को रखते हुए आपसी भाईचारा को और मजबूत बनाने ,लोकतंत्र व संविधान को मजबूत बनाये रखने पर जोर दिया।
सम्मानित होने वाले में सैय्यद हुसैन अफसर ,रतन सेन सिंह, राम करण ,प्रेम चंद कश्यप, के के त्रिपाठी,सुनीता झिंगरन,ताहिरा हसन, पूनम लाल,अनुज अस्थाना,कु. आभा शुक्ला, अहमद फरीद अब्बासी,मनोज सिंह पटेल,गोपाल गोयल,ओंकार सिंह ,सौरभ वर्मा,राज बहादुर यादव ,सुमैय्या राना ,रूपम गंगवार,केदारनाथ आज़ाद, शकीला शाहीन शामिल रही।
डॉ शबाना रफीक व शायर तारा इकबाल ने अपने नज़्म व शेर पढ़े। वही बेगम अख्तर की शिष्या हुसैनी ब्राह्मण सुनीता झिंगरन ने शास्त्रीय गायन के जरिये सूफी गीत प्रस्तुत किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व लेखक आनंद वर्धन सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में आये हुए अतिथियों व श्रोताओं के प्रति आभार जताया। गोष्ठी का सफल संचालन सुरेंद्र सिंह चौधरी ने किया।