सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती - तहकीकात समाचार द्वारा सल्टौआ विकास खंड के भादी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत में पहुंच कर विकास कार्यों का स्थलीय जांच किया ।
बीडीओ के जांच में ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है । खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत में किये गए जांच में करीब 42 हजार रुपये का गोलमाल सामने आया है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में हैंडपम्प रिबोर के नाम पर 29 हजार एवं पंचायत भवन पर सोलर आदि के नाम पर 13 हजार रुपये का गबन हुआ है । रिपोर्ट में बताया गया है कि सचिव स्नेहा श्रीवास्तव पर बिना काम कराए धन का भुगतान कर लिया गया है । जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजी गई है।