बहादुर शाह जफर के पुण्यतिथि पर लखनऊ में सम्मानित होंगे बस्ती मण्डल की चार हस्तियां - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 नवंबर 2022

बहादुर शाह जफर के पुण्यतिथि पर लखनऊ में सम्मानित होंगे बस्ती मण्डल की चार हस्तियां

लखनऊ। महान बलिदानी बहादुर शाह जफर की 160 वीं पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का सन्देश पर विचार गोष्ठी का सोमवार को सहकारिता भवन लखनऊ में आयोजित किया गया है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता आनन्द वर्धन सिंह पत्रकार कर रहे है। इतिहास के जानी मानी शख्सियत प्रोफेसर राम पुनियानी मुख्य वक्ता होंगे। इनके अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ0 संदीप पाण्डेय, डॉo प्रमोद पाहवा, शीतल पी सिंह , प्रोफेसर रविकांत , शरत प्रधान, सिद्धार्थ कलहंस, वीरेन्द्र यादव, कुतबुल्लाह एवं दीपक मिश्रा होंगे।
इस राष्ट्रीय महत्व कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 20 प्रमुख्य व्यक्तियों को बहादुर शाह जफर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बस्ती मण्डल से सिद्धार्थनगर के केदारनाथ आजाद, काजी अहमद फरीद अब्बासी बस्ती से केoकेo त्रिपाठी एवं सौरभ वीपी वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 20 जानी-मानी हस्तियों में सामाजिक कार्यकर्ताओं , पत्रकारों एवं सामाजिक असमानता में परिवर्तन लाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम पुनियानी जी हैं जो भारत के प्रसिद्ध IIT. मुंबई में अपनी सेवा दे चुके हैं और भारत के इतिहास के जानकार एवं विश्लेषक हैं । कार्यक्रम 7 नवंबर को आयोजित है । कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages