बस्ती-09 दिसंबर
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का सिकटा इकाई सम्मेलन हर्रैया तहसील के गौर विकास खंड के सिकटा गांव में सोनी की अध्यक्षता में 50 की सदस्यता पर सम्पन्न हुई। जिला संयोजन समिति की सदस्य मुन्नीदेवी व सोनी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रही। सम्मेलन में 05 सदस्यीय पदाधिकारी सर्व सम्मत से निर्वाचित हुए। नीलू अध्यक्ष, रामपति उपाध्यक्ष, राजकुमारी मंत्री ,शकुंतला संयुक्त मंत्री व कृष्णावती कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुई।
सम्मेलन में महंगाई ,भ्रष्टाचार ,शासकीय योजनाओं के फ़र्ज़ी क्रियान्यवन सहित राशन कार्ड,श्रम विभाग ,अस्पताल व ब्लॉक की समस्याएं प्रमुखता से उठायी गयी। जिले सहित प्रदेश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा व उत्पीडन मुख्य मुद्दा रहा। इन सबसे निजात पाने का एक मात्र रास्ता जनवादी महिला समिति को मजबूत करते हुए संघर्ष पर सहमति बनी।
साथी मुन्नीदेवी व सोनी ने इकाई गठन को सुखद बताते हुए आने वाले दिनों में एडवा की मजबूती पर बल दिया।
कार्यक्रम में झिनका ,मालती देवी , सुमन , संजू ,सुन्दरावती ,सुदामा, धर्मा ,मनका ,सुदामा,भानमती ,विमला, चंपा,सुनीता, आरती, किरण गोलका देवी, शीतल ,प्रमिला व ,प्रेमा ,बेदमती,नंदिनी, रमावती, शकुंतला आदि ने भागी दारी निभाई।