बस्ती- काफी दुख का विषय है कि जिस उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग द्वारा आये दिन नए नए अनुसंधान का हवाला देकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का दावा किया जाता है वहां सबसे ज्यादा खराब ऊर्जा सप्लाई व्यवस्था से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
बस्ती जनपद के भानपुर पवार हाउस के सोनहा फीडर पर इस वक्त 24 घन्टे में 5 से 7 घन्टे बिजली सप्लाई मिल रही है । विभाग द्वारा जो सप्लाई मिल रहा है वह न तो सुबह मिल रहा है न तो शाम को ।जिसकी वजह से किसान ,छात्र ,व्यापारी सभी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रात्रि में 8 बजे बिजली सप्लाई दी जाती है उसके बाद रात्रि के 2 बजे सप्लाई काट दी जाती है ,उसके बाद दिन में बिना किसी शेड्यूल के 1 से 2 घन्टे बिजली और मिल जाती है । जिसकी वजह से अब लोगों में आक्रोश भर चुका है ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस अव्यवस्था को तत्काल सही कराई जाए एवं सुबह शाम बिजली सप्लाई के साथ कम से कम 18 घन्टे का सप्लाई सुनिश्चित की जाए । अगर ऐसा नही हो सकता है तो तो यह उन लोगों के साथ धोखा एवं छलावा है जो बिजली का कनेक्शन लेकर निर्बाध सेवा के लिए सेवा शुल्क का भुगतान कर रहे हैं ।