सौरभ वीपी वर्मा
यह तस्वीर बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के करमहिया गांव में बने पंचायत भवन की है जिसे वर्ष 2009 में 15 लाख की लागत से बनवाया गया था लेकिन इतने बड़े भवन में न तो कभी कोई जिम्मेदार लोग बैठे और न ही इसका सदुपयोग हुआ , और देखते देखते पूरा भवन ध्वस्त हो गया ।
नगर पंचायत में शामिल हुआ गांव
इस भवन की बात करें तो यह ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर बनवाया गया था लेकिन हाल ही में नव सृजित नगर पंचायत भानपुर में इस गांव के शामिल होने से यह भवन बेमतलब साबित हो गया । अब यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया एवं उसमें लगे खिड़की दरवाजे को भी चोरी कर लिया गया । अब सबसे बड़ा सवाल इस बात का है कि क्या इस भवन को सरकार के अन्य कार्यों के लिए नही रखा जा सकता है या फिर कमीशनखोरी और लापरवाही के भेंट चढ़कर 15 लाख का धन बर्बाद हो गया।