जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी, बस्ती के अमन ने 99.91 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया जनपद का मान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 30 अप्रैल 2023

जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी, बस्ती के अमन ने 99.91 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया जनपद का मान

बस्ती- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2023 को जारी कर दिया है जिसमे जेईई मेन्स परीक्षा 2023 के दूसरे सत्र में अमन चौधरी ने 99.91फीसदी अंक लाकर एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है।

बता दें कि भानपुर तहसील क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी विमल चौधरी के पुत्र अमन चौधरी ने जेईई की मेंस परीक्षा के पहले सत्र में पहले ही प्रयास में 96.89 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए अपना परचम लहराया था। वहीं दूसरे सत्र में और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.91 फीसदी अंक हासिल किया है।
1675940194907347-0
                             अमन चौधरी
अमन के इस सफलता की जानकारी मिलने पर लोगों ने अमन को सफलता की बधाई दिया , अमन ने इस सफलता का श्रेय  अपने पिता विमल चौधरी माता किरन वर्मा एवं गुरुजनों को दिया है । कमलेन्द्र पटेल , विजय वर्मा , दीपक वर्मा , विकास वर्मा , विश्वनाथन चौधरी समेत सैकड़ो लोगों ने अमन की सफलता पर मिठाई खिलाकर बधाई दिया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages