बस्ती-ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को सोनहा पुलिस ने किया गिरफ्तार - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

बस्ती-ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को सोनहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुलदीप चौधरी 

बस्ती- जनपद के सोनहा पुलिस ने ट्रक से डीजल चुराने वाले गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि ये लोग ट्रकों से डीजल चुराने के बाद फरार हो जाते थे. 
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से इस गिरोह के लोग डीजल चोरी करते थे ,जिससे गाड़ी मालिक और चालक काफी परेशान थे ,डीजल चोरी की शिकायत के बाद सोनहा पुलिस ने जब गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया तो गिरोह के दिलीप पाण्डेय पुत्र धर्मदेव पाण्डेय निवासी भरवलिया पांडे थाना मेंहदावल जिला संतकबीर नगर , अंशु उर्फ पुष्पेन्दर पुत्र दिलीप पांडे निवासी भरवलिया पांडे थाना मेंहदावल जिला संतकबीर नगर , अनमोल पाण्डेय पुत्र दिलीप पाण्डेय निवासी भरवलिया पांडे थाना मेंहदावल जिला संतकबीर नगर के रहने वाले 3 लोग सल्टौआ नहर पर पर चोरी के 80 लीटर डीजल के साथ और गाड़ियों से डीजल चुराने की फिराक में लगे थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए  अभियुक्तों को मु0अ0सं0 76/23 धारा 379/504/506भा0द0वि0 दर्ज कर पुलिस ने तीनों को न्यायालय भेज दिया , गिरफ्तार करने वाली टीम ने उ0नि0 श्री शैलेन्द्र राय  ,हे0का0 अर्जुन गौड़ ,हे0का0 वीरेन्द्र यादव एवं  हे0का0 रामू चौहान शामिल थे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages