प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए अच्छी खबर है. 3 जून से अभ्युदय कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि अभ्युदय कोचिंग में आईएएस, पीसीएस, नीट एनडीए सीडीएस सहित अन्य परीक्षाओं की निशुल्क परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 3 जून से आवेदन कर सकेंगे जिसकी अंतिम 17 जून तक रखी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य है गरीब जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना. इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है. जिन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन प्रकिया पूरी की जायेगी केवल उन्ही उम्मीदवारों को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना जाएगा.मेरिट के आधार पर मुफ्त कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.