हल्की बारिश ,एवं उमस भरी गर्मी के बीच बीतेगा जून का महीना - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 जून 2023

हल्की बारिश ,एवं उमस भरी गर्मी के बीच बीतेगा जून का महीना

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया कि, ‘ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा की संभावना है. 6-7 जून को यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है.’ बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है. कुछ जिलों में बरसात हो रही है तो कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

वहीं मौसस में हो रहे बदलाव के बीच ये भी संभावना जताई गई कि 15 जून के बाद एक बार फिर गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी. 15 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. प्रदेश के कई जिलों में 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का रहेगा.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages