दुकान के मालिक सोनू ने बताया कि वह भिरिया बाजार में गुमटी रखकर चिकन बेंचते हैं , उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम को दुकान बंद कर ववह घर चले गए रात में अज्ञात लोगों द्वारा गुमटी में आग लगा दिया गया जिससे उसमें रखा कंप्यूटर कांटा , 20 मुर्गा एवं करीब एक हजार रुपया जलकर राख हो गया।
बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के भिरिया बाजार में बीती रात एक गुमटी में आग लग गई जिसकी वजह से उसमें रखे कई हजार रुपये का सामान एवं मुर्गियां जलकर राख हो गईं।