बस्ती,-सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश पटेल ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती ,हुआ इलाज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 16 जुलाई 2023

बस्ती,-सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश पटेल ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती ,हुआ इलाज

कुलदीप चौधरी

बस्ती- कभी कभी सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थाओं में भी हर व्यक्ति को सुविधाओं का लाभ नही मिल पाता है जिसकी वजह से लोगों को परेशान एवं निराश होना पड़ता है।ताजा मामला बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गांव के विकास का है जहां रात्रि में 12 बजे सड़क दुर्घटना में उनको चोट लग गया । दुर्घटना के बाद जैसे  तैसे विकास जिला अस्पताल पहुंचे लेकन अस्पतला प्रशासन ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया । 
थक हार कर विकास ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं सरदार सेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल के पास फोन लगाया और उनसे उन्होंने अपनी समस्या बताया। चौधरी बृजेश पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक से बात किया एवं तत्काल प्रभाव से भर्ती कर उनका इलाज करने के लिए अनुरोध किया । बृजेश पटेल के फोन करने के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुली उसके बाद जाकर घायल विकास का इलाज शुरू किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विकास के स्वास्थ्य में अब सुधार है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages