बस्ती। 25 जुलाई।मणिपुर हिंसा और महिलाओ को निवस्त्र कर परेड कराए जाने से आक्रोशित महिलाओ ने अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ऐडवा) के नेतृत्व में सीटू,एटक,खेतमज़दूर यूनियन ,किसान सभा और जनौस के साथी न्यायमार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए माननीय राष्ट्रपाति महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा।
ऐडवा की जिलाध्यक्ष वंदना ,मंत्री कमलेश, सुंदरी,अनिता,इंद्रावती ,शीला देवी,नीलू,पूनम के नेतृत्व में सीटू,एटक,किसान सभा,जनौस,खेतमज़दूर यूनियन के नेताओ कार्य कर्ताओ ने घटना को बीभत्स ,अमानवीय करार देते हुए केंद्र व प्रदेश की भजपा सरकार की नाकामी बताते हुए निर्णायक कर्यवाही करने की मांग किया।
कार्यक्रम में एटक के अशर्फीलाल ,मिड डे मील के ध्रुव चंद ,जनौस के शेष मणि ,सहित राम दयाल ,सीटू के सुनील,,संविदा मजदूर के राकेश कुमार गुप्ता,रविंदर, जनौस के शिव चरण ,नवनीत यादव ,हीरालाल ,खेतमज़दूर के राम लगन ,किसान सभा के राम सुरेमन भगत ,अब्दुल रहीम , राम प्रकाश,शम्भू,विद्या देवी,ज्योति,मीरा,कांति कुमारी, संध्या ,नीता देवी,आरती,अनिता भारती, रुखसाना खातून ,अनुपम तिवारी,प्रमोद, गीता देवी,रमेश,विजय बहादुर ,राजवृत,नीरज,राजकुमार,धर्मेंद्र,अनिल,राजीव कुमार ,राम शंकर, कुसुम,निर्मला, राम संकेत,बसेनू कृष्णा प्रसाद सहित दर्ज़नो शामिल रहे।