लखनऊ- बस्ती की राजनीति में आज बड़ी हलचल हुई जिसमें सल्टौआ विकास खण्ड के करीब 2 दर्जन प्रधान अपना में शामिल हो गए । सल्टौआ विकास खण्ड के प्रधान चन्द्र शेखर चौधरी ,शिवेंद्र चौधरी , राजकुमार शर्मा , संतोष चौधरी , कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ झब्बू चौधरी ,आकाश वर्मा , रामपाल चौधरी , जय प्रकाश चौधरी ,संजय चौधरी , रामतौल चौधरी , अर्जुन चौधरी , राजपाल चौधरी , सत्य प्रकाश चौधरी , डॉक्टर जगराम निषाद ने सदस्यता ।
प्रधानों ने पार्टी कार्यालय लखनऊ में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात की और लंबी चर्चा के बाद अपना दल में शामिल हो गए । आशीष पटेल ने कहा कि सभी लोगों को जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ बैठक करवाएंगे एवं विधिवत तरीके से सदस्यता ग्रहण करवाया जाएगा ।
इस मौके पर सुखराम पटेल ,महिपाल पटेल रामनयन पटेल शिवकुमार चौधरी ,विजय कुमार पटेल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।