इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल ने टीम तहकीकात को बधाई देते हुए कहा कि तहकीकात समाचार द्वारा क्षेत्र में कई गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाई गई है जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है , उन्होंने कहा कि खबरों की दुनिया में तहकीकात समाचार ने ग्राउंड जीरो पर जाकर खेत , खलिहान ,किसान ,मजदूर आदि की समस्याओं को उठाने का काम किया है जिससे समाज के पिछड़े वर्ग को अपनी आवाज उठाने का माध्यम मिला है जो उनके भरोसे का प्रतीक है।
तहकीकात समाचार के संपादक सौरभ वीपी वर्मा ने कहा कि हमारी टीम पत्रकारिता के जरिये उस आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है जहाँ समता ,स्वतंत्रता ,बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना हो सके एवं उन्होंने कहा कि आज जब कार्पोरेट घरानों की मीडिया द्वारा ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं की जा रही है तब निडर एवं स्वतंत्र पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने -अपने क्षेत्र में खबरों की दुनिया में एक क्रांति पैदा किया है जिससे समाज की समस्याओं का समाधन हो सके जिसमें से तहकीकात समाचार एक है ।
तहकीकात समाचार के डायरेक्टर कुलदीप चौधरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी चौधरी ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
वरिष्ठ पत्रकार कमलेन्द्र पटेल , खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा , प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह , इंo शैलेश चौधरी , डॉक्टर श्रवण पटेल , डॉक्टर रंजीत वर्मा , उप निरीक्षक नरेंद्र पटेल ,उप निरीक्षक केशव देव पटेल , हेमंत पाण्डेय ,विजय प्रकाश वर्मा , राम भरत वर्मा , अखिलेश चौधरी , प्रभाकर वर्मा , मायाराम चौधरी प्रधान , अनिल चौधरी ,शिवेंद्र चौधरी , चन्द्र शेखर चौधरी ,संतोष चौधरी , आकाश वर्मा ,बृजेश पटेल ,इंद्रेश चौधरी , रंजीत चौधरी प्रधान , प्रभाकर पटेल , जय प्रकाश चौधरी अनूप मिश्र , राहुल पटेल , अजीत सिंह , कृष्ण कुमार चौधरी राम प्रकाश पटेल ,अवधेश मौर्या , रजनीश पटेल ,प्रमोद कुमार ,रामजनक ने टीम तहकीकात को बधाई दिया।
इस मौके पर उदयभान चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी, विजय यादव , अभिषेक चौधरी , ओमप्रकाश निषाद , रजनीश चौधरी , मंटू पासवान , आशुतोष पटेल , अनिरुद्ध चौधरी ,संदीप वर्मा ,सोनू वर्मा , राज मंगल वर्मा ,किंकर सिंह , रवि चौधरी ,अजय चौधरी , अमित कुमार , अरविंद चौधरी , राजू वर्मा ,विक्की पाण्डेय , राम लौट मौर्य , संजय कुमार , जग्गनाथ मौर्य ,गंगा प्रसाद कनौजिया ,राम प्रकाश पटेल ,अजय चौधरी ,रवि वर्मा ,दिलीप गौतम ,गणेश चौहान ,दिनेश वर्मा ,विवेक वर्मा , संजय ,प्रमोद चौधरी , विशाल गुप्ता सौरभ शाही , शैलेंद्र चौधरी ,विनोद यादव , अवधेश चौधरी ,द्वारिका प्रसाद ,आशीष , अभिषेक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।