बस्ती- जनपद के रौता निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके ड्राईवर ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था । जिसमें दो अभियुक्त शामिल थे कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम बस्ती तथा स्वाट टीम बस्ती ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को अमहट पुल से गिरफ्तार कर लिया है।
एक अभियुक्त रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर एवं राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती का निवासी है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 12560 रुपये नगद व पीली धातु की 9 गहने बरामद किया है । दोनों को न्यायालय रवाना कर जेल भेज दिया गया है