बस्ती- विभिन्न समस्याओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानों ने गेट पर लगाया ताला ,धरने पर बैठे - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

बस्ती- विभिन्न समस्याओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानों ने गेट पर लगाया ताला ,धरने पर बैठे

बस्ती-  जिले के सदर ब्लाक पर प्रधानों ने विकास खंड में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं समस्याओ को लेकर  सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर ब्लाक परिसर के गेट में ताला जड़ दिया । प्रधानों ने पीडी बस्ती और बीडीओ के खिलाफ नारे बाजी करते हुए  अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर धरने पर बैठ गए ।
प्रधानों की मांग है कि उनके कार्यो की स्वीकृति पर महीनों से रोक लगाया गया है उन्होंने कहा कि ब्लाक और जिले के अधिकारियो में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विकास कार्य बाधित हो गया है ,  प्रधानों ने सदर ब्लॉक के सभी सभी पटलो के कमरो का ताला बंद कर दिया है। प्रमुख राकेश श्रीवास्तव द्वारा बहुत मान मनौवल किया गया लेकिन प्रधानों ने पीड़ी बस्ती को मौके पर बुलाने और लिखित आवश्वासन के बाद धरने को समाप्त करने की बात कह रहे है। संगठन के अध्यक्ष प्रिंस शुक्ला ने बताया कि 60 दिनों से खंड विकास अधिकारी कोई कार्य स्वीकृति नही कर रहे है प्रधान बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।  राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा कि अधिकारी सबसे अधिक शोषण प्रधानों का कर रहे है इस मामले में संगठन बैठक कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगा।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages