बस्ती-सर्वसम्मति से चंद्रशेखर चौधरी को चुना गया प्रधान संघ का अध्यक्ष - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

बस्ती-सर्वसम्मति से चंद्रशेखर चौधरी को चुना गया प्रधान संघ का अध्यक्ष

बस्ती- आज ब्लॉक सभागार सल्टौआ गोपालपुर में प्रधानों की बैठक में सर्वसम्मति से अजगैवाजंगल के प्रधान मधुबाला चौधरी के पति प्रधान प्रतिनिधि चंद्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया।
ब्लॉक सभागार में उपस्थित अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह की अध्यक्षता में एंव निर्वाचन अधिकारी श्री राम पाण्डेय की देख रेख में ब्लॉक के 52 प्रधानों की सर्वसम्मति से चन्द्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुनने के बाद माल्यार्पण किया गया इसके बाद खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया । इसके पूर्व लक्ष्मणपुर के प्रधान अजीबुन्निशा के निधन पर प्रधानों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में मौजूद रेंगी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेशमणी त्रिपाठी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया पर ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के बाद अध्यक्ष का चयन किया जाना उचित होगा। ।

मौजूद प्रधानों की सहमति एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह एवं श्रीराम पाण्डेय ने निर्णय लेते हुए कहा कि आधे से ज्यादा लोगों ने अपनी सहमति मौजूद होकर व्यक्त किया है ऐसी स्थिति में चन्द्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष घोषित किया जा रहा है।


इस मौके पर शिवनारायण , संजय मौर्य ,रविन्द्र कुमार , सत्य प्रकाश सिंह , गोरेलाल ,हरि प्रकाश, अमर जीत सिंह ,जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश चौधरी, सूरज यादव, शिवपूजन, रामफेर, राम सागर, मो. शमीम, रामपाल चौधरी, घारीलाल, दिनेश चन्द्र , रामतौल चौधरी, शिवशंकर चौधरी, विनोद कुमार, क्रान्ति कुमार, धर्मेन्द्र निषाद, सनोज कुमार, रामसुभग सिंह, राम वचन, राम सहाय गुप्ता, राजकुमार, रविन्द्र , रामसहाय ,मसीहुतदीन ,शिवेंद्र चौधरी ,साहब राम , संतोष चौधरी ,मोहम्मद रफीक ,रामतौल , रामचरन , आकाश वर्मा , अर्जुन , रामफेर , जोकर चौधरी ,मनीराम सोनी , कुसुम कुमारी , राधेश्याम यादव ,विनोद कुमार , विश्वजीत चौधरी ,जगराम निषाद , शिवपूजन चौधरी ,धर्मेंद्र निषाद ,रामगनेश चौधरी , भारत चौधरी ,हृदयराम चौधरी ,यशोदानंदन यादव  , श्रवण मिश्रा , गया प्रसाद , राम सुभग सिंह , चंद्रिका प्रसाद ,दिनेश चंद्र , ध्रुब चन्द्र मौर्य , राम नेवास चौधरी मौजूद रहे ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages