उन्होंने कहा कि हर वर्ष की बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस वर्ष जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रह जिससे पहले से भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम शांति ढंग से संपन्न हो इसके लिए उनकी टीम लगातार काम कर रही है ।
बस्ती- आगामी 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बस्ती जनपद में सरदार पटेल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की आयोजन चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि सुबह 11:00 बड़े बडेवन से कंपनी बाग होते हुए रोडवेज तिराहे से गांधीनगर होकर अमहट स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सरदार संदेश यात्रा का समापन किया जाएगा ।