घटना की सूचना पर तत्काल प्रभाव से पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि शटरिंग गिरने से राम लौट पुत्र राम अच्छेवर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम खजुहा थाना कप्तानगंज शटरिंग के नीचे दब गए जिन्हें तत्काल मौके पर पहुंचकर अथक प्रयास करके बाहर निकाला गया एवं इलाज हेतु 108 एंबुलेंस से भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया इस घटना में फूलचंद पुत्र राम अवध उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम कोटवा थाना नगर जनपद बस्ती भी घायल हुए हैं जिनको हल्की चोटें आई हैं।
सांसद निधि से बन रहा था स्टेडियम
नगर पंचायत भानपुर के बनटिकरा में इंडोर स्टेडियम बनना है. इंडोर स्टेडियम का निर्माण 25 सौ वर्ग मीटर भूमि में कराया जा रहा था जिसकी पहली किस्त तीन करोड़ 89 लाख 22 हज़ार रुपए अवमुक्त भी कर दी गई थी निमार्ण कार्य कराने की ज़िम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को सौंपी गई थी. मौके पर सोनहा पुलिस के अलावा जिले के शीर्ष अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौदरी में पहुंच कर हालातों की जानकारी लिया।
विस्तृत समाचार ....आगे