"स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली" अभियान के तहत नगर पंचायत भानपुर के समस्त वार्डों में में साफ सफाई कराई गई साथ ही लोगों को भी अपने आस पास साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविनाश मिश्रा , वीरेंद्र कुमार , नितीश, रवि, मुकेश, आदित्य, अरुण ,दीपक, दीपू , विवेक ,दीपचंद आदि उपस्थित रहे।
बस्ती- नगर पंचायत भानपुर की अधिशासी अधिकारी रिचा सिंह के निर्देश के क्रम में आज "स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली" कैंपेन के अंतर्गत नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जुलूस निकाला गया , जुलूस के माध्यम से नगर वासियों को दीपावली की बधाई देते हुए सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ दीपावली मनाने हेतु जागरूक किया गया ।