मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के जिला मुख्यालय का है जहां पर शहर के जयपुरवा निवासी सुरेंद्र कुमार चौधरी खड़े थे इसी बीच वहां से मुकेश चौधरी जाते हुए दिखाई दिया जिसका किसी व्यवसाय में सुरेंद्र से पार्टनरशिप था । सुरेंद्र कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि मुकेश व्यवसाय के नाम पर उनसे एक करोड़ 20 लाख रुपया ले चुके हैं लेकिन जब पैसा मांगने लगे तो वह आनाकानी करने लगे । इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी किया हुआ है लेकिन मुकेश चौधरी अभी तक पुलिस के सामने कभी पेश नहीं हुआ ।
उन्होंने बताया कि आज जब वह ट्रेजरी ऑफिस के सामने खड़े थे तभी उन्होंने मुकेश को जाता हुआ देख लिया उसके बाद उसके निकट पहुंच कर अपने पैसे की मांग की तबतक मुकेश ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर माथे पर सटा दिया । सुरेंद्र ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए उन्होंने धैर्य का परिचय देते हुए बचाव के लिए गुहार लगाते हुए उसके हाथ से रिवाल्वर छीन लिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारी को ले जाकर दे दिया । इसी बीच मौके पर महिपाल पटेल और उनके साथियों ने सुरेंद्र कुमार का साथ दिया एवं एक बड़ी घटना होने से बचा लिया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिस्टल को कब्जे में ले लिया लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।