बस्ती- कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठकर प्रगतिशील भोजपुरी समाज के जिला इकाई बस्ती की शाखा ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग किया । प्रगतिशील भोजपुरी समाज के जिला अध्यक्ष नेबूलाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ,बिहार एवं मध्यप्रदेश के करीब 99हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है जिसमें करीब 14 करोड लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं । जिसमें गोरखपुर , वाराणसी , कैमूर गोपालगंज , देवरिया , बस्ती , मिर्जापुर , सोनभद्र , कुशीनगर महाराजगंज जैसे कई प्रमुख जिले शामिल हैं ।
उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी को भोजपुरी भाषा में बोलने एवं समझने की आदत बनी हुई है जिसकी वजह से सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में भी इस भाषा का इस्तेमाल होना जरूरी है । किसान , मजदूर , विद्यार्थी ,बेरोजगार , युवा एवं अन्य लोग भी भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करते हैं इसलिए इस भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल किया जाना आवश्यक है ।
इस अवसर पर विशुनदेव चौधरी , बाबूराम वर्मा , जितेंद्र कुमार ,निर्भय प्रसाद , द्वारिका चौधरी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।