यही नहीं पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है. शीत लहर लगातार बढ़ने की वजह से भी तापमान में गिरावट हो रही है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान लगातार 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच ही चल रहा है. लखनऊ में भी यही हाल है. सर्दी से अभी कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. बल्कि आने वाले एक से दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. उसके बाद तापमान में थोड़े बदलाव हो सकते हैं. लेकिन अभी मौसम केंद्र की मॉनिटरिंग जारी है.
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.