मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राकेश कुमार द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ टेली मानस टोल फ्री हेल्पलाइन न0-14416, 1800-891-4416 उपलब्ध सेवाओं के बारे में जनमानस को जागरूक किया गया। साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लक्षणों एवं स्वास्थ्य केंद्र पर देखेंगे मरीजों को दवा खाने के तरीके एवं परहेज के बारे में जानकारी दी ।शिविर में 153 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें मानसिक रूप से अस्वस्थ 49 मरीजों को उचित परामर्श और दवा वितरण किया गया इस शिविर के सफल संचालन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की केस रजिस्ट्री असिस्टेंट निधि,केस अटेंडेंट संजय पटेल, डॉ अजय कुमार डॉ सन्तोष कुमार, डॉ प्रदीप शुक्ला, डॉक्टर मोनिका गुप्ता , ए आर ओ आर के चौधरी ,सीएचओ मोनिका, प्रियंका पाल, अरुण वर्मा ,आशीष पांडे और जयंती गुप्ता बीपीएम विजय चौधरी बीसीपीएम सर्वजीत चौरसिया, आरबीएसके टीम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सल्टौआ के समस्त स्टॉफ और लंबू का विशेष योगदान प्राप्त रहा।
बस्ती- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एव उपचार शिविर का आयोजन हुआ शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान ₹ अवधेश कुमार मिश्रा, मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मद्धेशिया द्वारा फीता काटकर गया । अधीक्षक द्वारा संबोधित करते हुए मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में चर्चा की , मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे ने लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों जैसे डिप्रेशन, चिन्ता, ओ सी डी, नशा, मोबाइल एडिक्शन, दिव्यंगता आदि पर विस्तार से लोगों को जानकारी दिया। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार चौधरी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य मेले के समस्या स्टालों का निरीक्षण कर लोगों को कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।