कल हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश भर के संविदा बिजलीकर्मी , सप्लाई व्यवस्था चरमराने की आशंका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

कल हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश भर के संविदा बिजलीकर्मी , सप्लाई व्यवस्था चरमराने की आशंका

बस्ती- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी द्वारा फरवरी को राजधानी लखनऊ में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है । बिजली विभाग के संविदाकर्मियों ने कहा कि धरना प्रदर्शन की वजह से प्रदेश भर में संविदाकर्मियों का हड़तात रहेगा इससे उत्पन्न होने वाली समस्या का जिम्मेदारी शासन का होगा यह जानकारी सिद्धार्थनगर संघ के जिला उपाध्यक्ष अगनूराम मौर्या ने दी ।
संविदा कर्मचारी संघ ने मांग किया कि कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर कार्य कराया जाये तथा मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने तक कार्य के अनुरूप अनुबन्ध किया जाये, कर्मचारियों को 18000/- वेतन का भुगतान किया जाये या सैनिक कल्याण निगम की भांति वेतन का भुगतान किया जाये या समान कार्य का समान वेतन दिया जाये एवं मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण दिया जाये, ई०पी०एफ० घोटाले की जांच करायी जाये, घायल कर्मचारियों का उपचार कराया जाये, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गयी धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर दिया जाये, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख दुर्घटना हित लाभ दिया जाये, कर्मचारियों को 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति दिया जाये, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया ।

संघ ने बताया कि पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा उक्त मांगों का समाधान करने के स्थान पर मार्च 2023 में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा किये गये हड़ताल में हजारों संविदा कर्मचारियों को, अप्रैल 2023 में उपकेन्द्र परिचालक सहायक के नाम पर हजारों संविदा कर्मचारियों को तथा नवम्बर 2023 में शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ से 40 संविदा कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया जिसको ध्यान में रखकर संघ द्वारा पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन का ध्यान संविदा कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ आकृष्ट करने हेतु 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया गया। किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रवन्धन द्वारा  कार्यक्रम का संज्ञान नहीं लिया गया जिसके कारण संघ द्वारा 12वें चरण में दिनांक 5 फरवरी 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आपके कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी भाग लेंगे जिससे सप्लाई ठप होने या फाल्ट की समस्या आने पर कोई जिम्मेदारी नही रहेगी ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages