बस्ती- सदर तहसील क्षेत्र के रिठिया गांव में रास्ते में अवैध तरीके से शौचालय का गड्ढा बनाने की शिकायत के बाद मौके पर नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी ने राजस्व निरीक्षक शिवनारायण ,लेखपाल सतीश श्रीवास्तव एवं पुलिस बल के साथ पहुंच कर सड़क से जुड़ने वाले हिस्से को तोड़वा दिया।
गांव की सुदामा देवी ,घनश्याम , गंगेश आदि ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर बताया था कि गांव के महेन्द्र चौधरी ने सड़क से सटाकर शौचालय के गड्ढे का निर्माण अवैध तरीके से करवा लिया है जिसकी वजह से गाड़ियों के आवगमन में समस्या हो गई है । शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी को मौके पर पहुंच कर मामले को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया । इसी क्रम में आज मय टीम के साथ पहुंच कर नायब तहसीलदार ने अवैध तरीके से किए गए गड्ढा निर्माण के कुछ हिस्सों को आपसी सुलह समझौते के जरिये तोड़वा दिया एवं आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया ।