लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान आज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 मई 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में  1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत दांव पर है, जिनके लिए  17.48 लाख वोटर्स मतदान कर रहे हैं. इस चरण में समाजवादी पार्टी  प्रमुख अखिलेश यादव , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
NDA  के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. उम्‍मीद की जा रही है कि इस चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, "चौथे चरण में कुल 17,47,810 मतदाताओं को नामांकित किया गया है, जिनमें 8,75,938 पुरुष, 8,71,808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. लगभग 11,682 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages