पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर पहुंच सभी शवों को अपने कब्जे लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतकों के अन्य रिश्तेदारों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर शख्स ने परिवार के सभी लोगों की हत्या किस वजह से की है.
आरोपी शख्स को थी नशे की लत
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स को नशे करने की आदत थी. जांच में पता चला है कि आरोपी अनुराग को नशे की लत थी. यही वजह थी कि उसका परिवार उसे किसी नशा मुक्ति केंद्र पर भेजना चाहता था. पुलिस के अनुसार अनुराग और परिवार के अन्य लोगों के बीच इसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ. और इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया
मानसिक रूप से बीमार था आरोपी
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पल्हापुर से शनिवार सुबह हमारी टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार है, जिसका नाम अनुराग सिंह उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है, ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है. और बाद में उसने खुद भी खुदकुशी कर ली है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपनी मां जिनका नाम सावित्री देवी (65) , पत्नी प्रियंका (40) समेत अपने तीन बच्चों की पहले हत्या की है.