बस्ती लोकसभा सीट पर दयाशंकर मिश्रा के नामांकन के बाद मायावती की बसपा ने टिकट रद्द कर दिया है । अब बसपा से लवकुश पटेल उम्मीदवार हैं और उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है।
लवकुश पटेल बस्ती सदर विधानसभा से विधायक रहे स्वo जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी के पुत्र हैं जो शुरुआती दौर से बसपा के प्रमुख दावेदारों में से एक माने जा रहे थे लेकिन बसपा ने लवकुश पटेल को दरकिनार कर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा को टिकट दिया था जिनका नामांकन 2 अप्रैल को हो चुका था ।लेकिन अब ऐन मौके पर बसपा ने एक बार फिर बस्ती लोकसभा सीट पर प्रत्याशी में बदलाव कर दिया है ।