बस्ती- कोचिंग सेंटर के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्म और हत्या का किया विरोध - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 19 अगस्त 2024

बस्ती- कोचिंग सेंटर के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्म और हत्या का किया विरोध

बस्ती-पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला चिकित्सक से सामूहिक दुराचार और हत्या एवं बिहार के गया में नाबलिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध दर्ज कराते हुए रविवार शाम को सोनहा स्थिति आर.के कोचिंग सेंटर के संचालक राकेश चौधरी के नेतृत्व में कोचिंग सेंटर के अध्यापक व छात्र- छात्राओं ने सोनहा बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का विरोध किया एवं पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की।
कोचिंग सेंटर के चेयरमैन राकेश चौधरी ने कहा कि देश में दुष्कर्म और हत्या के साथ ही महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार के मामले लगातार बढ रहे हैं जो चिन्ता का विषय है ।  कैंडल मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं ने वी फॉर जस्टिस व बहन हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे लगा रहे थे।

 इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ा मोर्चा के निवर्तमान जिला प्रमुख महासचिव रमेश चंद्र वर्मा , निवर्तमान जिला महासचिव सूरज कुमार , रवि पटेल, अब्दुल अज़ीज़ सहित कई दर्जन लोगों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages