बीडीओ रामनगर पर अवैध वसूली और नियम विरुद्ध भुगतान का आरोप - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

बीडीओ रामनगर पर अवैध वसूली और नियम विरुद्ध भुगतान का आरोप

बस्ती/ भानपुरः रामनगर विकास खंड के प्रधानों ने आज दूसरे दिन मनरेगा के तहत कराए गए पक्के कार्यों में नियम विरुद्ध भुगतान को लेकर ब्लॉक के गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया ,इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी पहुंचे जिन्हें प्रधानों ने मांग पत्र सौंपा ।

प्रधानों ने खण्डविकास अधिकारी ,गणेश दत्त शुक्ला , कम्प्यूटर ऑपरेटर अरविंद यादव , लेखाकार मनोज श्रीवास्तव पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाया प्रधानों ने बताया कि भुगतान करने के लिए  बीडीओ द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी जबकि पहले से ही 5 प्रतिशत कमीशन वसूला जा रहा है , लेकिन जब 10 फीसदी कमीशन की रकम नही मिली तो सीरियल तोड़कर भुगतान कर दिया गया जो पूरी तरह से नियम के खिलाफ है।
आक्रोशित प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी एवं अकाउंटेंट के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मौके पर पहुंच कर प्रधानों की समस्या को सुना और फोन पर जिलाधिकारी से वार्ता कर प्रधान की समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा ।

प्रधानों ने आरोप लगाया है कि 16 महीने से मनरेगा द्वारा कराए गए पक्के कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है। जब पैसा आया भी तो बीडीओ द्वारा मनमाने तरीके से क्रम को तोड़कर भुगतान कर दिया गया। उनका कहना है कि कुछ ग्राम पंचायतों का केवल इसी वर्ष का ही भुगतान किया गया है। अभी भी सभी ग्राम पंचायतों का पिछले वित्तीय वर्ष का भुगतान लटका हुआ है।

संगठन के ब्लाक अध्यक्ष पवन द्विवेदी उर्फ मंटू ने कहा कि जब तक उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रधानों की समस्या का पूरी तरह से निस्तारण नही करेंगे तब तक अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

 इस मौके पर वीरेंद्र चौधरी, राजू चौधरी, दीपचंद यादव, प्रेम प्रकाश, ऋषभ सिंह, मोहम्मद कयूम, राम सजीवन, हरीशलाल, मनोज कुमार, मोहम्मद रईस, जयराम चौधरी, जसवंत दुबे, शंभू जायसवाल, दिनेश कुमार , रामावतार ,तबारक खान ,मणीन्द्र सिंह , पिंटू दुबे ,सत्य प्रकाश , जैशराम चौरसिया , राजकुमार चौधरी ,दिनेश कुमार (रिंकू)केशव प्रसाद यादव , डब्लू चौधरी ,रामसागर चौधरी , हरीश कुमार ,कुंवरपाल चौधरी ,सुभाष पाल , बाबूलाल , सोहन कुमार ,लालमन चौधरी ,जगदीश चौधरी , बंटू तिवारी ,रसीद अहमद ,ध्रुबलाल चौधरी ,अभिवन सिंह ,अरुण चौधरी ,मनोज पाण्डेय , संजय पाण्डेय ,श्याम बिहारी ,राजेश चौधरी , मणीन्द्र चौधरी ,धारीलाल , मनोज यादव , इम्तियाज अहमद , समेत कई दर्ज प्रधान जमे रहे ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages