बस्ती- जनपद के सदर विकास खंड का मरहा ग्राम पंचायत इस समय जिले के सबसे बेहतर ग्राम पंचायत के रूप में अपने आपको विकसित कर रहा है जिसका श्रेय ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव , प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव एवं सचिव अखिलेश शुक्ला को जाता है।
ग्राम पंचायत में एक बेहतर मॉडल देने के बाद सुर्खियों में आया ग्राम पंचायत मरहा आये दिन नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहा है । इस कड़ी में ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत सचिवालय के संयुक्त परिसर में ग्राम पंचायत के प्रथम प्रधान कुंजल यादव एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामफेर वर्मा के स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में बाल प्रेरणा पार्क का लोकार्पण ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने कहा कि वह ग्राम पंचायत को समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर दिन स्वयं नए नए अनुसंधान कर रहे हैं एवं सरकार की मंशा और योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को जिले में पहले स्थान पर लाने के लिए प्रयत्नशील हैं इसके लिए ग्राम पंचायत के उन सभी लोगों को याद करना जरूरी है जिसका योगदान देश एवं समाज के लिए रहा है।
इस अवसर पर रंजीत चौधरी ग्राम प्रधान चितरगढ़िया, सियाराम चौधरी ग्राम प्रधान कोइलपुरा, राहुल यादव,घनश्याम यादव, सत्येंद्र सहायक प्रधानाध्यापक मरहा, सुषमा सिंह व वह क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने संपूर्ण अवस्थापना सुविधा से सुसज्जित प्राथमिक विद्यालय व पंचायत सचिवालय परिसर की भव्यता, साज–सज्जा, हरियाली की भूरि–भूरि प्रशंसा की ।