बस्ती- आधार कार्ड के लिए धन उगाही करने के मामले में सल्टौआ स्थिति उप डाकघर के बीपीएम सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है । यह कार्यवाई संचार मंत्रालय के निदेशक आरवी चौधरी के निर्देश पर हुआ है ।
बता दें कि मूल रूप से बस्ती जनपद के अमरौली शुमाली निवासी डाक विभाग के निदेशक आरवी चौधरी को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के नाम पर उप डाकघर में अवैध वसूली हो रही है , इस तरह जानकारी के बाद वें शनिवार को खुद उपडाकघर पहुंच गए। किसी को बिना कुछ बताए वह अपने बच्चे के साथ वहां कतार में लग गए जिस काउंटर पर आधार का पंजीकरण हो रहा था। बताया जा रहा है कि जब उनकी बारी आई तो उनसे भी आधार कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये की मांग की गई। उन्होंने पहले काउंटर पर अच्छी तरह से पूछताछ किया, फिर अपना परिचय दिया। परिचय देने के साथ ही उपडाकघर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले व आसपास के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। निदेशक ने ब्रांच पोस्टमॉस्टर अवधेश सिंह, दिलीप कुमार व एक अन्य कर्मी को तत्काल निलंबित करने का आदेश मौके पर दिया। मामले की जांच डाक अधीक्षक रविप्रकाश व निरीक्षक डाकघर उप मंडल डुमरियागंज शुभम गौरव करेंगे।