बस्ती- जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के रुद्रपुर ग्राम पंचायत के निवासी रामनाथ पुत्र राजाराम ने खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव से ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने की शिकायत की है।
शिकायत कर्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत के रुद्रपुर के राजस्व गांव रुद्रपुर में अंबेडकर पार्क एवं शमशान घाट पर मिट्टी कार्य हो रहा है लेकिन मौके पे मनरेगा मजदूरों को काम न देकर मशीनों द्वारा काम कराया जा रहा है जो मनरेगा के नियम के खिलाफ है । शिकायतकर्ता ने नियमानुसार कार्यवाही को मांग की है