बस्ती- आरएलडी ने चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किया सहभोज कार्यक्रम - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

बस्ती- आरएलडी ने चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किया सहभोज कार्यक्रम

बस्ती- भानपुर तहसील के मुख्यालय गेट पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 122 वें जयंती के अवसर पर गोष्टी एवं सहभोज कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अरुणेंद्र पटेल ने चौधरी चरण सिंह के जीवन काल खण्डों पर चर्चा करते हुए बताया कि किसानों के नेता माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन विधेयक पारित कर राज्य के कल्याणकारी के लिए अहम काम किया , एक जुलाई 1952 को यूपी में उनके बदौलत जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला उन्होंने लेखापाल के पद का सृजन भी किया किसानों के हित में उन्होंने 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित कराया और वो 3 अप्रैल 1967 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।उसके बाद वो केन्द्र सरकार में गृहमंत्री बने तो उन्होंने मंडल और अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की। 1979 में वित्त मंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)की स्थापना कर देश के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया।

इस मौके पर राजकुमार पटेल , कमलेश चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी , चन्द्रिका प्रसाद ,श्री राम मौर्य ,ओंकार चौधरी ,इंद्र बहादुर यादव ,दिनेश चन्द्र चौधरी ,राम प्रगट चौधरी ,दिनेश गौतम ,मुन्नी लाल ,सीताराम चौधरी ,अरुण कुमार चौधरी ,उमेश कुमार ,गोलू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages